ईसीआईएल ने कई पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं| इसके लिए इच्छुक और पात्र
उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं| यहां पर बेरोज़गारों की भर्ती
बिना किसी लिखित परीक्षा के होगी| ईसीआईएल ने 2100 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
किए हैं|
पदनाम एवं संख्या –
जूनियर तकनीकी अधिकारी के
1470
पद, जूनियर कंसल्टेंट फील्ड ऑपरेशन
(जीआर- I) के
315
पद , जूनियर कंसल्टेंट फील्ड ऑपरेशन
(जीआर- II) के
315
पदों पर भर्तियां
निकाली गई है|
आवेदन शुल्क – जनरल
और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और सेवा, सेवानिवृत्त सेवा अधिकारियों के
लिए कोई शुल्क नहीं है|
महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन जमा
करने की तिथि से शुरू – 26 दिसंबर
2018
ऑनलाइन आवेदन जमा
करने की अंतिम तिथि – 05 जनवरी
2019
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार
के आधार पर किया जाएगा|
Job hunters who are looking for sarkari naukri visit RecruitmentResult.com and get all job related stuff at one place.
जवाब देंहटाएं